Prime Minister Modi distorted Indian history during his Assam visit, alleges Gogoi
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
असम की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पूर्वोत्तर राज्य के अपने दौरे पर भारतीय इतिहास से जुड़े तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया।
उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ‘‘प्रधानमंत्री ने गायक जुबिन गर्ग को कोई श्रद्धांजलि नहीं दी जबकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।’’
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी दो दिनों के लिए असम में थे और उन्होंने कई मौकों पर राज्य के लोगों को संबोधित किया। जैसा कि अपेक्षित था, उनके भाषणों का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस पार्टी पर हमला करना और भारतीय इतिहास से जुड़े तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करना था।’’
गोगोई ने यह बयान प्रधानमंत्री के उस दावे के संदर्भ में दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि असम को पूर्वी पाकिस्तान का हिस्सा बनाने की साजिश रची गई थी और कांग्रेस भी इसका हिस्सा बनने वाली थी।
मोदी ने कहा था कि आजादी से पहले जब मुस्लिम लीग और ब्रिटिश सरकार भारत के विभाजन की जमीन तैयार कर रही थीं तब असम को पूर्वी पाकिस्तान का हिस्सा बनाने की साजिश रची गई थी।
गोगोई ने दावा किया कि ऐसा प्रतीत होता है कि असम के लोगों का दर्द और दुख प्रधानमंत्री को दिखायी नहीं देता क्योंकि उन्होंने गर्ग को कोई श्रद्धांजलि नहीं दी।