राष्ट्रपति मुर्मू ने ओणम और मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर नागरिकों को बधाई दी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 04-09-2025
President Murmu greets citizens on the eve of Onam and Milad-un-Nabi
President Murmu greets citizens on the eve of Onam and Milad-un-Nabi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओणम और पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन मिलन-उन-नबी की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को नागरिकों को बधाई दी.
 
एक संदेश में उन्होंने कहा कि नई फसल की खुशी में मनाया जाने वाला ओणम का त्यौहार केरल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपरा का एक अनूठा उदाहरण है.
 
मुर्मू ने कहा, ‘‘यह त्योहार हमें सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताओं से परे एकता, सहयोग और सद्भाव के महत्व की याद दिलाता है।’’ उन्होंने कहा कि यह किसानों के प्रति आभार व्यक्त करने का भी अवसर है.
 
उन्होंने कहा, "इस अवसर पर, आइए हम अपनी सांस्कृतिक विविधता का सम्मान करने और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का संकल्प लें.
 
राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मुर्मू ने सभी नागरिकों, विशेषकर "भारत और विदेशों में रहने वाले केरल के भाइयों और बहनों" को शुभकामनाएं दीं.
 
मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर एक अन्य संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि यह अवसर पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाओं को आत्मसात करने तथा समाज में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है.
 
मुर्मू ने कहा, "पैगंबर मोहम्मद ने एकता और मानवता की सेवा का संदेश दिया.
 
राष्ट्रपति ने कहा, "इस शुभ अवसर पर, आइए हम पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाओं से प्रेरणा लें और प्रेम और भाईचारे की भावना का प्रसार करें .