राष्ट्रपति पहुंचे वाराणसी, गंगा आरती देखी

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 14-03-2021
राष्ट्रपति पहुंचे वाराणसी, गंगा आरती देखी
राष्ट्रपति पहुंचे वाराणसी, गंगा आरती देखी

 

वाराणसी. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने बनारस के ऐतिहासिक एवं पौराणिक दशाश्वमेध घाट पर पत्नी, बेटी के साथ गंगा आरती का अवलोकन किया। गंगा आरती 9 ब्राह्मणों और 18 रिद्धि-सिद्धि बालिकाओं ने की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को स्मृतिचिह्न् भेंट किया.

इससे पहले, राष्ट्रपति वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। इसके बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी शामिल हुए. तीन दिनी प्रवास के अंतिम दिन सोमवार को वह एक अखबार के फोरम का उद्घाटन भी करेंगे.

वहीं इससे पहले वह सोनभद्र और मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. इस क्रम में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का नक्शा भी राष्ट्रपति को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिखाई और कारिडोर की जानकारी भी दी. राष्ट्रपति रविवार को वाराणसी से सुबह हेलीकॉप्टर से सोनभद्र के बभनी देवा कुंज आश्रम पहुंचेंगे.

इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. यहां राष्ट्रपति नवनिर्मित बिरसा मुंडा वनवासी छात्रावास का उद्घाटन करेंगे और वनवासियों को संबोधित करेंगे. वहां से मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन करने जाएंगे.

शाम को वापस काशी के गेस्ट हाउस में आकर रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 15 मार्च को ताज गंगेज होटल में एक कार्यक्रम (अखबार के फोरम) में शामिल होंगे और वहां से दिल्ली लौट जाएंगे.