PM's helicopter could not land in Tahirpur due to poor visibility, returned to Kolkata airport
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हेलीकॉप्टर घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के चलते शनिवार को पश्चिम बंगाल के ताहिरपुर हेलीपैड पर नहीं उतर पाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर हेलीपैड के ऊपर कुछ समय तक घूमा और फिर कोलकाता हवाई अड्डे लौट आया।
अंतिम खबर मिलने तक प्रधानमंत्री हवाई अड्डे पर मौसम की स्थिति पर आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे थे।
अधिकारी ने कहा कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि मोदी सड़क मार्ग से ताहिरपुर में स्थित रैली स्थल तक पहुंचेंगे या फिर मौसम साफ होने का इंतजार कर हेलीकॉप्टर से रवाना होने का एक और प्रयास करेंगे।