जयपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी बृहस्पतिवार को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दौरे पर 1.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें 42,000 करोड़ रुपये की लागत वाला माही-बांसवाड़ा परमाणु संयंत्र विशेष रूप से प्रमुख आकर्षण होगा। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, वे ऊर्जा, जल आपूर्ति, आधारभूत ढांचा, स्वास्थ्य और शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ी हैं।प्रस्तावित 2,800 मेगावाट क्षमता वाली परमाणु ऊर्जा परियोजना को राज्य में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
590 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना, बीकानेर में (8,500 करोड़ रुपये)
15.5 गीगावाट की हाई कैपेसिटी ट्रांसमिशन लाइनें जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, सिरोही में (13,183 करोड़ रुपये)
11 जिलों में 15 नई पेयजल परियोजनाएं (5,884 करोड़ रुपये)
दो फ्लाईओवर, बनास नदी पर एक पुल, भरतपुर में 119 सड़कें
बीकानेर और जैसलमेर में तीन नए ग्रिड सबस्टेशन
प्रधानमंत्री उन परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे जो हाल ही में पूर्ण हुई हैं, जिनमें शामिल हैं:
फलौदी में 1,400 और 925 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र
पीएम-कुसुम योजना के तहत 3,132 करोड़ रुपये की लागत से बने 895 मेगावाट विकेन्द्रीकृत सौर संयंत्र
ईसरदा बांध, धौलपुर लिफ्ट योजना व अन्य सिंचाई परियोजनाएं
7 सड़क परियोजनाएं (बाड़मेर, अजमेर, ब्यावर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर)
20,833 करोड़ रुपये की जल संसाधन परियोजना
मोदी इस दौरे में वंदे भारत एक्सप्रेस की दो नई ट्रेनों (बीकानेर-दिल्ली कैंट और जोधपुर-दिल्ली कैंट) तथा उदयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
साथ ही, 15,000 युवाओं को सरकारी नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरे में 1,22,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा, जिनमें से 1,08,468 करोड़ रुपये की परियोजनाएं अकेले राजस्थान से जुड़ी होंगी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं और बुधवार को वे खुद बांसवाड़ा जाकर स्थल का निरीक्षण करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने बांसवाड़ा में घर-घर जाकर ‘पीले चावल’ बांटकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए पारंपरिक निमंत्रण दिया।
राठौर ने कहा कि माही-बांसवाड़ा परमाणु परियोजना राजस्थान में ऊर्जा, पर्यटन, रोजगार और आर्थिक विकास को नया आयाम देगी। उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर कुशासन और राजनीतिक नाटकबाज़ी का आरोप भी लगाया।
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से 2022 के कन्हैया लाल हत्याकांड की जांच में देरी और मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की है। मानगढ़ धाम बांसवाड़ा का एक आदिवासी ऐतिहासिक स्थल है।