प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान दौरे पर बांसवाड़ा में करेंगे 1.22 लाख करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 24-09-2025
PM Modi
PM Modi

 

जयपुर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी बृहस्पतिवार को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दौरे पर 1.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें 42,000 करोड़ रुपये की लागत वाला माही-बांसवाड़ा परमाणु संयंत्र विशेष रूप से प्रमुख आकर्षण होगा। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम कदम

अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, वे ऊर्जा, जल आपूर्ति, आधारभूत ढांचा, स्वास्थ्य और शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ी हैं।प्रस्तावित 2,800 मेगावाट क्षमता वाली परमाणु ऊर्जा परियोजना को राज्य में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

प्रमुख परियोजनाएं:

  • 590 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना, बीकानेर में (8,500 करोड़ रुपये)

  • 15.5 गीगावाट की हाई कैपेसिटी ट्रांसमिशन लाइनें जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, सिरोही में (13,183 करोड़ रुपये)

  • 11 जिलों में 15 नई पेयजल परियोजनाएं (5,884 करोड़ रुपये)

  • दो फ्लाईओवर, बनास नदी पर एक पुल, भरतपुर में 119 सड़कें

  • बीकानेर और जैसलमेर में तीन नए ग्रिड सबस्टेशन

पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री उन परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे जो हाल ही में पूर्ण हुई हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • फलौदी में 1,400 और 925 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र

  • पीएम-कुसुम योजना के तहत 3,132 करोड़ रुपये की लागत से बने 895 मेगावाट विकेन्द्रीकृत सौर संयंत्र

  • ईसरदा बांध, धौलपुर लिफ्ट योजना व अन्य सिंचाई परियोजनाएं

  • 7 सड़क परियोजनाएं (बाड़मेर, अजमेर, ब्यावर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर)

  • 20,833 करोड़ रुपये की जल संसाधन परियोजना

रेलवे और रोजगार पर भी फोकस

मोदी इस दौरे में वंदे भारत एक्सप्रेस की दो नई ट्रेनों (बीकानेर-दिल्ली कैंट और जोधपुर-दिल्ली कैंट) तथा उदयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

साथ ही, 15,000 युवाओं को सरकारी नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

कुल निवेश

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरे में 1,22,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा, जिनमें से 1,08,468 करोड़ रुपये की परियोजनाएं अकेले राजस्थान से जुड़ी होंगी।

तैयारियों का जायजा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं और बुधवार को वे खुद बांसवाड़ा जाकर स्थल का निरीक्षण करेंगे।

जनसंपर्क और राजनीतिक बयानबाज़ी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने बांसवाड़ा में घर-घर जाकर ‘पीले चावल’ बांटकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए पारंपरिक निमंत्रण दिया।

राठौर ने कहा कि माही-बांसवाड़ा परमाणु परियोजना राजस्थान में ऊर्जा, पर्यटन, रोजगार और आर्थिक विकास को नया आयाम देगी। उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर कुशासन और राजनीतिक नाटकबाज़ी का आरोप भी लगाया।

गहलोत की प्रतिक्रिया

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से 2022 के कन्हैया लाल हत्याकांड की जांच में देरी और मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की है। मानगढ़ धाम बांसवाड़ा का एक आदिवासी ऐतिहासिक स्थल है।