पीएम मोदी का ऐलान: इस दिवाली लागू होंगे नए जीएसटी सुधार, जनता को मिलेगा ‘डबल लाभ’

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 17-08-2025
PM Modi's announcement: New GST reforms will be implemented this Diwali, people will get 'double benefit'
PM Modi's announcement: New GST reforms will be implemented this Diwali, people will get 'double benefit'

 

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगले चरण के जीएसटी (GST) सुधार इस दिवाली से लागू होंगे और ये पूरे देशवासियों को ‘डबल लाभ’ देंगे।

राष्ट्रीय राजधानी में करीब 11,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे लिए सुधार (Reform) का मतलब है सुशासन का विस्तार। सरकार का लगातार ध्यान सुधारों पर है और आने वाले दिनों में कई बड़े कदम उठाए जाएंगे ताकि नागरिकों और कारोबारियों दोनों के लिए जीवन आसान बने।”

मोदी ने घोषणा की, “जीएसटी में अगली पीढ़ी का सुधार इस दिवाली से लागू होगा। इसके जरिए देशवासियों को डबल बोनस मिलेगा।”

उन्होंने बताया कि जीएसटी सुधार का पूरा ढांचा राज्यों के साथ साझा कर दिया गया है और उम्मीद जताई कि सभी राज्य इस पहल में केंद्र का साथ देंगे। पीएम ने अपील की कि प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि यह दिवाली और खास बन सके।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य जीएसटी को और सरल बनाना और टैक्स स्लैब की समीक्षा करना है। इस सुधार से हर घर तक फायदा पहुंचेगा, खासकर गरीब और मध्यम वर्ग तक। साथ ही, छोटे-बड़े उद्यमियों, व्यापारियों और कारोबारी वर्ग को भी बड़ी राहत मिलेगी।

सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने मौजूदा 12% और 28% जीएसटी स्लैब को समाप्त कर केवल 5% और 18% स्लैब रखने का प्रस्ताव रखा है। इसमें 12% श्रेणी के 99% सामान को 5% स्लैब में और 28% श्रेणी के 90% सामान को 18% स्लैब में लाने की योजना है।

यह पहल प्रधानमंत्री मोदी की स्वतंत्रता दिवस पर की गई घोषणा के अनुरूप है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस दिवाली देशवासियों को बहुत बड़ा तोहफा मिलेगा और सरकार ने ‘बड़े जीएसटी सुधार’ की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।

लाल किले की प्राचीर से पीएम ने कहा था, “इस दिवाली मैं आपको डबल दिवाली दूंगा। देशवासियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। पिछले 8 वर्षों में हमने जीएसटी में बड़े सुधार किए, टैक्स बोझ कम किया और व्यवस्था को सरल बनाया। अब समय आ गया है कि इसकी समीक्षा की जाए। इसके लिए उच्चस्तरीय समिति बनाई गई और राज्यों से बातचीत भी की गई। हम अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लेकर आ रहे हैं। इससे आम आदमी के टैक्स में बड़ी कमी होगी, सुविधाएं बढ़ेंगी और एमएसएमई व छोटे उद्यमियों को बड़ा लाभ मिलेगा। रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी और इससे अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा।”