प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-07-2025
PM Modi launches projects worth Rs 7,200 crore in Bihar
PM Modi launches projects worth Rs 7,200 crore in Bihar

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की.
 
ये परियोजनाएं रेल, मत्स्य पालन और अन्य क्षेत्रों से संबंधित हैं.
 
इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कई केंद्रीय मंत्री और अन्य लोग उपस्थित थे.
 
चौधरी ने कहा कि जिला मुख्यालय मोतिहारी का प्रधानमंत्री का यह दौरा 2014 के बाद से उनका 53वां बिहार दौरा है.
 
मोदी ने राजेंद्र नगर (पटना) से नयी दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और भागलपुर के रास्ते मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच चार नयी अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.
 
प्रधानमंत्री ने कई रेल परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित कीं.
 
मोदी ने समस्तीपुर-बछवारा खंड में स्वचालित सिग्नलिंग की शुरुआत की, जिससे ट्रेन सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा.
 
इस परियोजना के तहत दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइनों का दोहरीकरण किया जाएगा, जो 580 करोड़ रुपये से अधिक लागत से पूरा होगा.
 
प्रधानमंत्री ने कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी, जिनमें पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव के लिए बुनियादी ढांचे का विकास और भटनी-छपरा ग्रामीण मार्ग (114 किमी) पर स्वचालित सिग्नलिंग की व्यवस्था शामिल है। इससे ट्रेन सेवाओं को अधिक सुव्यवस्थित किया जा सकेगा.
 
भटनी-छपरा ग्रामीण खंड में ट्रैक्शन सिस्टम का उन्नयन भी परियोजनाओं में शामिल है, जिसका मकसद ट्रेन की गति बढ़ाना है.
 
इसके अलावा, लगभग 4,080 करोड़ रुपये की लागत वाली दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन परियोजना की भी शुरुआत की गई. इस परियोजना से क्षेत्रीय क्षमता बढ़ेगी, अधिक यात्री और मालवाहन ट्रेनों का संचालन संभव होगा, और उत्तर बिहार तथा देश के अन्य हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी.