प्रधानमंत्री कोलकाता पहुंचे, परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे व नदिया में रैली को संबोधित करेंगे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-12-2025
PM arrives in Kolkata, to launch projects and address rally in Nadia
PM arrives in Kolkata, to launch projects and address rally in Nadia

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के दौरे के लिए कोलकाता पहुंचे जहां वह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

उनका यह दौरा राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच हो रहा है।
 
एसआईआर की मसौदा सूचियों के प्रकाशन के बाद मोदी का राज्य का यह पहला दौरा होगा और पिछले पांच महीनों में यह उनका तीसरा दौरा है।
 
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे और नदिया के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए।’’
 
मसौदा सूचियों के प्रकाशन के बाद मतुआ समुदाय के सदस्यों में बढ़ती चिंताओं को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री रानाघाट के ताहेरपुर इलाके में रणनीतिक रूप से अहम स्थल से जनसभा को संबोधित करेंगे। यह रैली स्थल पास के बनगांव में नामशूद्र हिंदू समुदाय के गढ़ से कुछ ही दूरी पर है।