सेबी गैर-कृषि जिंस वायदा की समीक्षा के लिए कार्य समूह का गठन करेगा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-12-2025
SEBI to set up working group to review non-agricultural commodity futures
SEBI to set up working group to review non-agricultural commodity futures

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने शनिवार को कहा कि बाजार नियामक गैर-कृषि जिंस वायदा-विकल्प खंड की समीक्षा के लिए एक कार्य समूह गठित करने की योजना बना रहा है। पांडेय ने कहा कि इस कार्य समूह की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
 
कमोडिटी एंड कैपिटल पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीपीएआई) के 11वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पांडेय ने कहा कि सेबी जिंस वायदा-विकल्प बाजार में बैंकों और बीमा कंपनियों की भागीदारी को सक्षम बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के साथ भी बातचीत कर रहा है।
 
उनके अनुसार, जब बड़े संस्थान इस बाजार में आएंगे तो लेनदेन बढ़ेगा।
 
पांडेय ने कहा, ''सभी हितधारकों से उचित परामर्श के बाद हम गैर-कृषि जिंस वायदा-विकल्प खंड की समीक्षा करने के लिए एक और कार्य समूह का गठन करने जा रहे हैं।''
 
सेबी प्रमुख ने कहा कि इस कार्य समूह की जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी।