चेन्नई
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार को चेन्नई आएंगे और तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि से मुलाकात करेंगे। गोयल यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी बातचीत करेंगे।
तमिलनाडु में भाजपा के चुनाव प्रभारी का पदभार संभालने के बाद राज्य की अपनी पहली यात्रा पर गोयल अन्नाद्रमुक के महासचिव के. पलानीस्वामी से भी मुलाकात करेंगे।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ वह राज्य के नेताओं से बातचीत करके 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों का जायजा लेंगे। गोयल की यह बैठक उनके 15 दिसंबर को पदभार संभालने के बाद संभवतः अधिक जानकारी जुटाने पर केन्द्रित है।’’
अन्नाद्रमुक से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि गोयल, पलानीस्वामी से दोपहर के भोजन पर मुलाकात करेंगे, जिससे भाजपा और अन्नाद्रमुक के बीच सीट बंटवारे पर भविष्य की बातचीत का माहौल बनेगा।
गोयल शाम को राज्यपाल रवि से मुलाकात करेंगे।