पटना: महावीर कैंसर संस्थान के डा एल बी सिंह ने क्यों कहा, रोजेदारों के साथ बैठ इफ्तार करने से मिलता है दिली सुकून ?

Story by  सेराज अनवर | Published by  [email protected] | Date 27-04-2022
पटना: महावीर कैंसर संस्थान के डा एल बी सिंह ने क्यों कहा, रोजेदारों के साथ बैठ इफ्तार करने से मिलता है दिली सुकून ?
पटना: महावीर कैंसर संस्थान के डा एल बी सिंह ने क्यों कहा, रोजेदारों के साथ बैठ इफ्तार करने से मिलता है दिली सुकून ?

 

सेराज अनवर / पटना

कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी का इलाज करने वाला पटना का अस्पताल महावीर कैंसर संस्थान सामाजिक सौहार्द का भी कार्य करता है.यह संस्थान मानवता की मिसाल है. मंगलवार को संस्थान की ओर से मुस्लिम समाज को इफ्तार की दावत दी गई.दावत पर बड़ी संख्या में हिंदू-मुसलमान दोनों समुदाय के लोग जुटे.इस दौरान रमजान और रोजा का पूरा खयाल रखा गया.इफ्तार बाद मगरिब की नमाज अदा की गई.

इस मौके पर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डा एल बी सिंह ने कहा कि संस्थान विगत कई वर्षों से रोजेदारों के साथ मिल बैठकर इफ्तार करते आ रहा है. इससे दिली सुकून मिलता है आपसी भाईचारे का संदेश जाता पटना के फुलवारीशरीफ स्थित यह संस्थान जंक्शन स्थित महावीर मन्दिर पटना द्वारा संचालित है.
 
ramza
सभी धर्मों के लोगों को निःस्वार्थ सेवा

महावीर कैंसर संस्थान एक ऐसा अस्पताल है जो सभी धर्मों के लोगों को निःस्वार्थ सेवा प्रदान करता है.महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने सभी मुस्लिम भाइयों एवं बहनों को इस मौके पर बधाई दी.
 
साथ ही उन्होंने कहा कि वरीय नागरिकों के लिए जून महीने से पटना के राजीव नगर में एक अस्पताल खुलने जा रहा है. संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डा एल बी सिंह ने इफ्तार में शरीक लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान विगत कई वर्षों से रोजेदारों के साथ मिल बैठकर इफ्तार करते आ रहा है. इससे दिली सुकून मिलता है आपसी भाईचारे का संदेश जाता है और सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण होता है.
 
namaz
मुस्लिम मरीज और परिजन भी हुए शामिल

इस मौके पर अस्पताल के मुस्लिम मरीज और उनके परिजन विशेष रूप से उपस्थित थे. इस कदम के लिए सारे उपस्थित लोगों ने डा एल बी सिंह को धन्यवाद दिया और कहा कि पटना में इस तरह की दावत काफी सराहनीय है.दावत-ए-इफ्तार में मुख्य रूप से फुलवारीशरीफ विधानसभा के विधायक गोपाल रविदास, भाकपा  माले के विधायक सत्यदेव राम, फुलवारी नगर परिषद के अध्यक्ष आफताब आलम, पूर्व विधायक डा इजहार अहमद, बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति सलीम परवेज, इसलामिया ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष खुर्शीद हसन, ऑल इंडिया प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष शोमायल अहमद  सहित मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध नागरिक भी उपस्थित थे.
 
इस आयोजन में अवकाश प्राप्त जस्टिस पी के सिन्हा, डा विश्वजीत सन्याल सहित संस्थान के वरीय चिकित्सक एवं कर्मचारीगण ने भी शिरकत की.इस मौके पर इमारत ए शरिया के पूर्व नाजिम  मौलाना अनिसुर रहमान कासमी ने मगरिब की नमाज पढ़ाई और अस्पताल में सभी कार्यरत कर्मियों को सेवा के लिए बधाई दी.