पैजसन एग्रो इंडिया को आईपीओ के जरिये धन जुटाने की बीएसई से मिली मंजूरी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-11-2025
Patison Agro India gets BSE approval to raise funds through IPO
Patison Agro India gets BSE approval to raise funds through IPO

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
पैजसन एग्रो इंडिया ने एसएमई श्रेणी में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए बीएसई लिमिटेड से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने की बृहस्पतिवार को जानकारी दी।
 
आईपीओ दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, यह 10 रुपये प्रति शेयर अंकित मूल्य वाले 63.09 लाख से अधिक शेयर के नए निर्गम पर आधारित है।
 
नए निर्गम से हासिल 57 करोड़ रुपये की शुद्ध आय का उपयोग आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दूसरा काजू प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
 
कंपनी के शेयर को बीएसई के एसएमई मंच पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
 
पैजसन एग्रो इंडिया घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए कच्चे काजू को खाने योग्य गिरी में बदलने का काम करती है। कंपनी का गठन 2021 में किया गया था।