मेंढर (जम्मू)
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक मेंढर सेक्टर के बालाकोट क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक जंग लगा मोर्टार गोला मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के अनुसार, यह गोला एक खुले मैदान में स्थानीय लोगों को दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही सेना और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची और इलाके को घेरकर सुरक्षा घेरे में ले लिया। बाद में बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को बुलाया गया, जिसने पूरी सावधानी के साथ मोर्टार गोले को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय (डिफ्यूज) कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि बरामद मोर्टार गोला पुराना और जंग लगा हुआ था, जो संभवतः सीमा पार से हुई पिछली गोलाबारी के दौरान गिरा था, लेकिन उस समय फटा नहीं था। सौभाग्य से इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।
सुरक्षा बलों ने आसपास के क्षेत्र की भी तलाशी ली ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां कोई और विस्फोटक सामग्री मौजूद न हो। स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि उन्हें इस तरह की कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो वे तुरंत पुलिस या सेना को सूचित करें और खुद उसे छूने का प्रयास न करें।