मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश)
पद्म विभूषण से सम्मानित प्रख्यात शास्त्रीय गायक छन्नूलाल मिश्र को हृदय संबंधी समस्या के बाद वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज, मिर्जापुर के प्राचार्य के निजी सहायक डॉ. राजेश बिंद ने शनिवार देर रात जानकारी दी कि गंभीर कोई समस्या नहीं है, लेकिन एहतियातन उन्हें बीएचयू अस्पताल भेजा गया है, जहाँ बेहतर निगरानी और देखभाल की व्यवस्था है।
89 वर्षीय छन्नूलाल मिश्र को शनिवार को पहले रामकृष्ण मिशन अस्पताल, मिर्जापुर में भर्ती कराया गया था। वे पहले से ही हीमोग्लोबिन की कमी और त्वचा संबंधी समस्याओं का इलाज करवा रहे थे।
मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक विशेषज्ञ टीम उनकी निगरानी कर रही थी। मिश्र के रक्त और मूत्र की जांच में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।
मिश्र की बेटी नम्रता मिश्र ने बताया कि कुछ दिन पहले अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। अब उन्हें बीएचयू अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।
छन्नूलाल मिश्र भारत के प्रमुख हिंदुस्तानी शास्त्रीय एवं अर्ध-शास्त्रीय गायकों में गिने जाते हैं और उन्हें संगीत के क्षेत्र में पद्म विभूषण जैसे सर्वोच्च सम्मान से नवाज़ा जा चुका है।