सरकार ने एसी, एलईडी लाइट के लिए पीएलआई योजना के तहत आवेदन सुविधा फिर खोली

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-09-2025
Government reopened the application facility under PLI scheme for AC, LED lights
Government reopened the application facility under PLI scheme for AC, LED lights

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
सरकार ने ‘व्हाइट गुड्स’ (एयर कंडीशनर और एलईडी लाइट) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लिए आवेदन खिड़की 30 दिन के लिए फिर से खोल दी है है.
 
यह सुविधा 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक खुली रहेगी.
 
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा, ‘‘एसी और एलईडी लाइट के लिए पीएलआई योजना को आवेदन खिड़की इस योजना के तहत अधिक निवेश करने की उद्योग की इच्छा के आधार पर फिर से खोली जा रही है.’’
 
यह अवधि समाप्त होने के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
 
इसमें कहा गया है कि नए आवेदक और योजना के मौजूदा लाभार्थी, जो उच्च लक्ष्य खंड में जाना चाहते हैं और अधिक निवेश करने का प्रस्ताव रखते हैं या उनकी समूह कंपनियां किसी भिन्न लक्ष्य खंड के तहत आवेदन करती हैं, कुछ शर्तों के अधीन आवेदन करने के पात्र होंगे.
 
आवेदक केवल योजना की शेष अवधि के लिए ही प्रोत्साहन के पात्र होंगे.
 
प्रस्तावित चौथे दौर में स्वीकृत आवेदक अधिकतम दो साल के लिए पीएलआई के लिए पात्र होगा.
 
अबतक, पीएलआई योजना के तहत 10,406 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध निवेश वाले 83 आवेदकों को लाभार्थियों के रूप में चुना गया है.