PM lays foundation stone for health and infrastructure projects worth Rs 6,300 crore in Darang
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को असम के दारंग जिले के मंगलदई में 6,300 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य व बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
मोदी ने दारंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के साथ-साथ एक नर्सिंग कॉलेज और एक जीएनएम स्कूल के निर्माण का शुभारंभ किया.
अधिकारियों ने बताया कि इन स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं में कुल मिलाकर 570 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
प्रधानमंत्री ने 1,200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाले 2.9 किलोमीटर लंबे नरेंगी-कुरुवा पुल और असम के कामरूप व दारंग जिलों एवं मेघालय के री भोई को जोड़ने वाली 118.5 किलोमीटर लंबी गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना की भी आधारशिला रखी.
रिंग रोड परियोजना की अनुमानित लागत 4,530 करोड़ रुपये है.
प्रधानमंत्री दिन में बाद में गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ रिफाइनरी में नवनिर्मित 5000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले बांस आधारित इथेनॉल संयंत्र और 7,230 करोड़ रुपये की लागत वाली ‘पेट्रो फ्लूइाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर’ इकाई का उद्घाटन करेंगे.
मोदी शनिवार शाम असम पहुंचे थे और भारत रत्न से सम्मानित भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए थे.