हिंदुस्तान पूरी दुनिया का सबसे खूबसूरत मुल्क: सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 18-03-2023
हिंदुस्तान पूरी दुनिया का सबसे खूबसूरत मुल्क: सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
हिंदुस्तान पूरी दुनिया का सबसे खूबसूरत मुल्क: सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती

 

सेराज अनवर/ पटना
 
आज जब दुनिया में आपसी कटुता बढ़ी हुई है.यूक्रेन युद्ध में झुलस रहा है.मानवता कराह रही है तो एक बार फिर महात्मा बुद्ध की नगरी गया ने  विश्व की शांति का संदेश दिया है.बुद्ध को बोधगया में ही निर्वाण प्राप्त हुआ था.इसके बाद वह विश्व में शांति स्थापित करने निकल पड़े थे.
 
दुनिया को उन्होंने शांति का संदेश दिया था.आज दुनिया में शांति का संकट है तो गया ने फिर शांति स्थापित करने का बीड़ा उठाया है.विश्व शांति महोत्सव के दूसरे दिन बीती रात  सभी मज़हब के टॉप  धर्मगुरुओं ने एकजुट हो कर शांति,अमन,एकता,मानवता ,आपसी भाईचारा,सौहार्द,प्रेम का संदेश दिया.यूक्रेन में जंगबंदी की अपील की गयी.
 
 
बग़ीचे की तरह है हिंदुस्तान
अजमेर शरीफ दरगाह से आए हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने अपने वतन की ख़ुशनुमा तस्वीर पेश करते हुए कहा कि  हमारा मुल्क हिंदुस्तान  पूरी दुनिया का सबसे खूबसूरत मुल्क है.यहां सभी धर्मों के लोग इस तरह रहते हैं जैसे किसी बागीचे में विभिन्न प्रकार और रंगों के फूल खिले हुए हैं.मेरी अपील है कि सभी देशवासी मिलजुलकर रहें.
 
 
 
सनातन से आचार्य गोस्वामी सुशील ने कहा कि वह हमेशा से ही गया आने के इच्छुक रहे हैं.ऐसे में विश्व शांति महोत्सव में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है.उन्होंने कहा कि सनातन धर्म  हमेशा भाईचारा, मोहब्बत और आपसी सौहार्द की बात करता है. परंतु आज देश में धर्म के नाम पर काफी कुछ गलत हो रहा है.
 
 
ऐसे में इस तरह का आयोजन समाज में दूरियों को कम करने में काफी सहायक होगा.जैन धर्म से  आचार्य योगभूषण महाराज ने कहा कि विश्व शांति में अहिंसा का अहम भूमिका रही है.यदि इंसान के अंदर अहिंसा की भावना रहेगी तो इंसान में नफरत की बजाय आपसी प्रेम की भावना पनपेगी.
 
बौद्ध धर्म के वेन पी सिवली थेरो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में विश्व शांति महोत्सव के जैसे कार्यक्रम देश के हर कोने में होना चाहिए ताकि देश में अमन,भाईचारा का माहौल बना रहे.
 
 
यूक्रेन-रूस को युद्धबंदी का प्रस्ताव
बुद्ध की धरती गया से यूक्रेन-रूस को सुलह का प्रस्ताव भी रखा गया.गया के गांधी मैदान में चार दिवसीय विश्व शांति महोत्सव चल रहा है.शनिवार की रात्रि छह धर्मों के धार्मिक गुरुओं ने विश्व को शांति का संदेश दिया.बड़ी बात जदयू के एमएलसी आफ़ाक अहमद खान ने कह डाली.उन्होंने कहा कि अमन की ज़रूरत पूरी मानवता को है.
 
यूक्रेन युद्ध से झुलस रहा है.उन्होंने प्रस्ताव रखा,क्यों नहीं इस मंच से यूक्रेन और रूस को दावत दी जाये कि महात्मा बुद्ध की धरती पर आ कर सुलह कर लें,युद्ध तुरंत रुकना चाहिये.सुनिए,उन्होंने कितनी बड़ी बात कही.वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि धर्म हमेशा अच्छाई का रास्ता दिखाता है.हर धर्म अपने आप में श्रेष्ठ है.
 
 
अपने धर्म को अच्छा बताने के लिए दूसरे के धर्म को नीचा नहीं दिखाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे चरित्र और आचरण से हमारे धर्म की विशेषता झलकना चाहिए.उन्होंने कहा कि इंसान का इंसान से हो भाईचारा यही पैगाम हमारा.
 
जीतन राम मांझी ने पीस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की पहल काफी सराहनीय है जो गया से विश्व शांति का पैगाम दे रहा है.
 
 
इन धर्मगुरुओं ने भी सम्बोधित किया
सनातन से आचार्य गोस्वामी सुशील, श्री संपूर्णानंद सरस्वती और पंडित रामाचार्य जी महाराज, बौद्ध धर्म से भिक्खु प्रज्ञादीप, इस्लाम धर्म से अतहर खान और एजाज़ अहमद असलम,सिख से सरदार परमपाल सिंह साबरा व सरदार सूरज सिंह नलवा और ईसाई से फादर डॉ. एमडी थॉमस व फादर जॉय पुलिकल एसजे, इंटरफेथ फोरम के अज़मत हुसैन खान आदि ने भी संबोधित किया.
 
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और तिरंगा बैलून उड़ा कर किया गया.पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव इक़बाल हुसैन ने  स्वागत भाषण के साथ अतिथियों का स्वागत किया.
 
 
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में प्रदीप जैन, अंकुश बग्गा एडवोकेट, लालजी प्रसाद,शब्बी शमसी, पूर्व वार्ड पार्षद संतोष सिंह, रिंकू सिन्हा, नवाब खान, आसिफ जफर, हलीम खान, मोती करीमी, असद परवेज उर्फ कमांडर, जावेद अख्तर, फैसल रहमानी, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार, हफीज अख्तर, शाहिद खान, डॉक्टर अख्तर हुसैन, फौजी इमाम, डॉ. जेड खान, फुजैल अहमद सहित बड़ी तादाद में गयावासी मौजूद थे.