एसआईआर को लेकर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 07-08-2025
Opposition creates ruckus over SIR, Lok Sabha proceedings adjourned
Opposition creates ruckus over SIR, Lok Sabha proceedings adjourned

 

नई दिल्ली

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्षी दलों ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में जोरदार हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही शुरू होने के महज 12 मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

कांग्रेस सहित विपक्ष के अन्य दल पिछले कई दिनों से मानसून सत्र के दौरान एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर सदन में विरोध दर्ज करा रहे हैं, जिससे लोकसभा में लगातार गतिरोध बना हुआ है।

गुरुवार को जैसे ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रश्नकाल की शुरुआत की, विपक्षी सदस्य अपने स्थानों पर खड़े हो गए और ‘एसआईआर वापस लो’ के नारे लगाते हुए आसन के निकट पहुंच गए।

हंगामे के बीच आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुछ पूरक प्रश्नों के उत्तर भी दिए।इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सांसदों से बार-बार शांति बनाए रखने और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने की अपील की। उन्होंने कहा, "प्रश्नकाल में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों से जुड़े प्रश्न हैं, और विशेष रूप से जनजातीय क्षेत्रों के सांसदों को अपनी बात रखने का अवसर मिलना चाहिए।"

बिड़ला ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा, "हुड्डा जी प्रश्न लगाते तो हैं, लेकिन पूछते नहीं।"उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे जानबूझकर सदन को बाधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "आप तख्तियां लेकर आते हैं, नियोजित तरीके से कार्यवाही में बाधा डालते हैं। देश आपको देख रहा है।"

जब हंगामा नहीं थमा, तो अध्यक्ष ने लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।