One person died and 20 were injured when a pickup vehicle overturned in Pandhurna district of Madhya Pradesh
आवाज द वॉयस /नई दिल्ली
मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले में एक पिकअप वाहन के पलट जाने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नीरज सोनी ने बताया कि दुर्घटना तिगांव-मरुद रोड पर आधी रात के आसपास हुई.
उन्होंने बताया कि शिवकली मर्सकोले (40) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत 20 अन्य घायल हो गए.
सोनी ने बताया कि महाराष्ट्र से एक पिकअप वाहन पांढुर्णा की ओर जा रहा था, तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन एक मोड़ पर पलट गया.
अधिकारी ने बताया कि घायल हुए चार बच्चों को आगे के इलाज के लिए महाराष्ट्र के नागपुर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच जारी है.