नुवोको विस्टास ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट, अल्फा अल्टरनेटिव्स से वडराज एनर्जी का किया अधिग्रहण

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-11-2025
Nuvoco Vistas acquires JSW Cement, Vadraj Energy from Alpha Alternatives
Nuvoco Vistas acquires JSW Cement, Vadraj Energy from Alpha Alternatives

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
निरमा समूह की सीमेंट कंपनी नुवोको विस्टास कॉरपोरेशन ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड और अल्फा अल्टरनेटिव्स होल्डिंग्स से 200 करोड़ रुपये के सौदे में गुजरात की वडराज एनर्जी का अधिग्रहण करने की मंगलवार को घोषणा की।
 
देश के पांचवें सबसे बड़े सीमेंट विनिर्माता नुवोको विस्टास ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ उसने एल्जेब्रा एंडेवर प्राइवेट लिमिटेड की 100 प्रतिशत प्रतिभूतियों के अधिग्रहण के लिए प्रतिभूति खरीद समझौते को निष्पादित किया है।’’
 
एल्जेब्रा एंडेवर प्राइवेट लिमिटेड, वडराज एनर्जी, गुजरात की होल्डिंग (प्रमुख) कंपनी है।
 
बयान में कहा गया कि एल्जेब्रा की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी वडराज एनर्जी (गुजरात) के पास कच्छ एवं सूरत में बिजली संयंत्र हैं। कंपनी द्वारा उक्त सुविधाओं का उपयोग नुवोको विस्टास की निजी बिजली खपत के लिए किया जाएगा।
 
इसमें कहा गया कि सौदे के तहत निहित सभी पूर्व शर्तों के पूरा होने की तारीख से 10 दिन के भीतर इसके पूरे होने की उम्मीद है।
 
इस सौदे की पुष्टि करते हुए जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने कहा, ‘‘ उसने नुवोको विस्टास कॉरपोरेशन (क्रेता), जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड (विक्रेता-1) और अल्फा अल्टरनेटिव्स होल्डिंग्स (विक्रेता 2) के साथ प्रतिभूति क्रय समझौता किया है। इसके तहत विक्रेताओं द्वारा क्रेता को एलजेब्रा की 100 प्रतिशत प्रतिभूतियां हस्तांतरित की जाएंगी...’’
 
नुवोको क्षमता के आधार पर भारत का पांचवां सबसे बड़ा सीमेंट समूह है, जिसकी उत्पादन क्षमता 3.5 करोड़ टन प्रति वर्ष तक पहुंच गई है। यह पूर्वी भारत में अग्रणी कंपनी है।
 
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने इस वर्ष की शुरुआत में वडराज सीमेंट के लिए नुवोको विस्टास की बोली को मंजूरी दे दी थी जिसमें 1,800 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान शामिल है।