आतंकी साजिश मामले में एनआईए की पांच राज्यों और जम्मू-कश्मीर में 22 जगहों पर छापेमारी जारी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 08-09-2025
NIA searches underway at 22 locations in five states, JK in terror conspiracy case
NIA searches underway at 22 locations in five states, JK in terror conspiracy case

 

नई दिल्ली
 
राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को पाँच राज्यों और जम्मू-कश्मीर में 22 जगहों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि एजेंसी एक आतंकी साजिश मामले की जाँच के सिलसिले में छापेमारी कर रही है।
 
अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में नौ, बिहार में आठ, उत्तर प्रदेश में दो, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में एक-एक जगह पर छापेमारी चल रही है।
 
जम्मू-कश्मीर में बारामूला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा ज़िलों में छापेमारी की जा रही है।
 
आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।