आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) तेलंगाना राज्य में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों से संबंधित मामलों की त्वरित सुनवाई और न्याय सुनिश्चित करने के लिए 28 और 29 जुलाई 2025 को हैदराबाद में एक विशेष ‘ओपन हियरिंग और कैंप सिटिंग’ का आयोजन करने जा रहा है. आयोग की यह पहल पीड़ितों को मौके पर ही न्याय दिलाने और राज्य सरकार को मानवाधिकारों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से की जा रही है.
NHRC की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आयोग 109 मामलों की सुनवाई करेगा. इनमें पुलिस द्वारा शक्ति का दुरुपयोग, सरकारी योजनाओं के लाभों से वंचित करना, जेलों में अनियमितताएं, SC/ST समुदायों के अधिकारों की उपेक्षा, छात्रों के अधिकार, महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याएं, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं की उपेक्षा, और मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे शामिल हैं.
कौन-कौन रहेगा मौजूद?
सुनवाई का आयोजन 28 जुलाई को सुबह 10 बजे से हैदराबाद के एमसीआर एचआरडी इंस्टीट्यूट, जुबली हिल्स में होगा. इस अवसर पर NHRC अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी. रामासुब्रमण्यम, सदस्य न्यायमूर्ति (डॉ.) बिद्युत रंजन सारंगी और विजया भारती सायनी खुद मामलों की सुनवाई करेंगे. उनके साथ NHRC के वरिष्ठ अधिकारी जैसे सचिव (भारत लाल), महानिदेशक (अन्वेषण) आर.पी. मीणा, रजिस्ट्रार (कानून) जोगिंदर सिंह भी मौजूद रहेंगे.
29 जुलाई: अधिकारियों से संवाद और समीक्षा
कार्यक्रम के दूसरे दिन, 29 जुलाई को सुबह 11 बजे, आयोग तेलंगाना सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगा. इस बातचीत का मकसद राज्य प्रशासन को मानवाधिकारों के मुद्दों पर संवेदनशील बनाना और पीड़ितों को तेज और प्रभावी न्याय प्रदान करने की दिशा में सहयोग बढ़ाना है.
इसके बाद, दोपहर 2 बजे, NHRC प्रतिनिधिमंडल सिविल सोसायटी, NGOs और मानवाधिकार रक्षकों (HRDs) से भी मिलेगा, ताकि जमीनी स्तर पर मौजूद मानवाधिकार समस्याओं की बेहतर समझ विकसित की जा सके. कार्यक्रम का समापन दोपहर 3:30 बजे मीडिया ब्रीफिंग के साथ होगा, जिसमें आयोग अब तक की सुनवाई, विचार-विमर्श और कार्रवाई की जानकारी साझा करेगा.
NHRC की "कैम्प सिटिंग" की पहल
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग 2007 से समय-समय पर विभिन्न राज्यों में इस तरह की कैंप सिटिंग्स आयोजित करता रहा है. इसका उद्देश्य पीड़ितों को उनके घर के पास ही त्वरित न्याय प्रदान करना है. हाल ही में, आयोग ने भुवनेश्वर (ओडिशा) में भी एक सफल ‘ओपन हियरिंग और कैंप सिटिंग’ का आयोजन किया था.
अब तक ये कैंप उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, गुजरात, असम, मणिपुर, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड और कई अन्य राज्यों में आयोजित किए जा चुके हैं. हैदराबाद में आयोजित होने वाली यह 'ओपन हियरिंग और कैंप सिटिंग' मानवाधिकार संरक्षण की दिशा में NHRC की एक महत्वपूर्ण पहल है.