आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
मीडिया कंपनी नेटवर्क18 ने अपने प्रमुख अंग्रेजी समाचार चैनल सीएनएन-न्यूज18 के लिए सीएनएन इंटरनेशनल के साथ अपनी साझेदारी को अगले 10 वर्ष के लिए बढ़ाया है।
संयुक्त बयान के अनुसार, ब्रांड और सामग्री लाइसेंसिंग समझौते को एक और दशक के लिए 31 दिसंबर 2035 तक बढ़ा दिया है। नेटवर्क18 और सीएनएन इंटरनेशनल के बीच पहली बार 2005 में साझेदारी की गई थी जिसे 2015 में बढ़ाया गया और अब इसे 2035 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
नेटवर्क18 ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं प्रधान संपादक राहुल जोशी ने कहा, ‘‘ दो दशकों से फल-फूल रही टीवी समाचार साझेदारी अब विकास के नए रास्ते खोलेगी, जिसमें डिजिटल एवं ‘कनेक्टेड’ टीवी पर विस्तारित उपस्थिति भी शामिल है।’’
सीएनएन इंटरनेशनल कमर्शियल के कार्यकारी उपाध्यक्ष फिल नेल्सन ने कहा, ‘‘ हम सीएनएन ब्रांड के लाइसेंस को जारी रखने और दुनिया भर में अपने सबसे बड़े एवं सबसे प्रमुख सहयोगी चैनल में से एक के विस्तार के लिए नेटवर्क18 के साथ अपनी दीर्घकालिक साझेदारी को आगे बढ़ाने से खुश हैं।’’