आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने प्रमुख स्वच्छता कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को भारती नगर को उसके अनुकरणीय स्वच्छता प्रयासों और समुदाय आधारित पर्यावरण पहलों को लेकर अपनी दूसरी ‘अनुपम कॉलोनी’ घोषित किया.
परिषद के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस सम्मान की औपचारिक घोषणा एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने भारती नगर में आयोजित एक समारोह में की, जहां उसके निवासी, प्रशासनिक अधिकारी और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के सदस्य इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए.
‘अनुपम कॉलोनी’ पहल ‘एक स्वच्छ और हरित कल के लिए एक साथ’ के बैनर तले शुरू की गयी थी. इसके तहत उन आदर्श आवासीय कॉलोनियों की पहचान और उनका प्रचार किया जाता है जो टिकाऊ अपशिष्ट प्रबंधन, नागरिक-नेतृत्व वाली ‘स्वच्छता’ प्रक्रियाओं और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती हैं.
भारती नगर अब चाणक्यपुरी के ‘डी1डी2 ऑफिसर्स फ्लैट्स’ और सत्य सदन के साथ जुड़ गया है, जिसे पिछले महीने पहली ‘अनुपम कॉलोनी’ घोषित किया गया था.
यह पदनाम विभिन्न नवीन स्वच्छता उपायों को लागू करने में इलाके की सफलता को दर्शाता है, जिसमें मौके पर ही शत-प्रतिशत अपशिष्ट का पृथक्करण, गीले और बागवानी अपशिष्ट को वहीं खाद बनाना और एक सामग्री पुनर्प्राप्ति संयंत्र (एमआरएफ) शामिल है। इस संयंत्र में पुनर्चक्रण के लिए सूखे कचरे को 10 विभिन्न श्रेणियों में अलग किया जाता है.
भारती नगर के मॉडल की एक प्रमुख विशेषता इसका 'आरआरआर (रिड्यूस-घटाना, रीयूज-पुन:उपयोग, रीसाइकल-पुनर्चक्रण) केंद्र' और 'नेकी की दीवार' है, जो सामुदायिक स्थानों के रूप में कार्य करते हैं. वहां कॉलोनी के लोग वंचित व्यक्तियों की सहायता के लिए पुन: प्रयोज्य वस्तुओं का दान करते हैं.