बीजापुर में नक्सलियों का IED ब्लास्ट, DRG का जवान शहीद, 2 घायल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 18-08-2025
Naxalite IED blast in Bijapur, DRG soldier martyred, 2 injured
Naxalite IED blast in Bijapur, DRG soldier martyred, 2 injured

 

बीजापुर (छत्तीसगढ़)

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने चिल्ला मरका गांव के पास IED विस्फोट कर दिया। इस कायराना हमले में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज चल रहा है।

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (SP) जितेंद्र यादव ने बताया कि घटना भोपालपटनम क्षेत्र के नेशनल पार्क इलाके, उल्लूर घाटी में हुई। यहां DRG के जवान एंटी-नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले थे, जिन्हें नक्सलियों ने निशाना बनाया।

विस्फोट प्रेशर-प्लेट या कमांड-स्विच से हुआ, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना की जांच जारी है और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।