छेड़छाड़ केस में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिली क्लीन चिट

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 18-04-2024
Nawazuddin Siddiqui
Nawazuddin Siddiqui

 

मुजफ्फरनगर. यहां की एक विशेष पॉक्सो अदालत ने गुरुवार को अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित सभी पांच आरोपियों को उनकी अलग रह रही पत्नी आलिया द्वारा दायर छेड़छाड़ के मामले में क्लीन चिट देने वाली पुलिस क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली. कई बार मौका दिए जाने के बावजूद जब आलिया अपने जवाब के लिए अदालत में पेश नहीं हुई, तो विशेष न्यायाधीश रितेश सचदेवा ने क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली.

सरकारी वकील प्रदीप बालियान ने पीटीआई को बताया कि आलिया ने सिद्दीकी और उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था और आरोप लगाया था कि अभिनेता के भाई मिनाजुद्दीन ने 2012 में एक नाबालिग से कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी, जबकि अन्य ने उसका समर्थन किया था.

अभियोजन पक्ष के अनुसार, प्राथमिकी मुंबई में दर्ज की गई थी और बाद में 2020 में मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दी गई. जांच के बाद, पुलिस ने सिद्दीकी, उनकी मां मेहरुनिसा और भाइयों फैजुद्दीन, अयाजुद्दीन और मिनाजुद्दीन को क्लीन चिट देते हुए मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर की. अदालत ने पहले आलिया को नोटिस जारी कर पुलिस द्वारा मामले में सिद्दीकी और अन्य को दी गई क्लीन चिट पर जवाब देने के लिए पेश होने को कहा था.

 

ये भी पढ़ें :   कैराना में मुस्लिम महिलाओं, किसानों, बुनकरों की तस्वीर बदलना चाहती हैं इकरा हसन
ये भी पढ़ें :   कैराना लोकसभा क्षेत्र : आंकड़ों में दिखती है चुनावी तस्वीर यहां की
ये भी पढ़ें :   यूपीएससी : बुलंदी पर पहुंची आरफा उस्मानी बनेंगी मुस्लिम लड़कियों के लिए रोल मॉडल