दुबई, 29 सितंबर (भाषा)।
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई नाबाद 69 रन की पारी को अपने करियर की सबसे खास पारियों में से एक बताया है। उनकी इस शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर भारत ने मुकाबला 5 विकेट से जीतकर एशिया कप खिताब अपने नाम किया।
मैच के बाद जब एक घंटे की देरी से पुरस्कार वितरण समारोह शुरू हुआ, तब तिलक वर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। पुरस्कार लेते हुए उन्होंने कहा,"दबाव था, उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की, लेकिन मैंने संयम के साथ खेलने की कोशिश की। ये पारी मेरे करियर की सबसे खास पारियों में से एक है... चक दे इंडिया!"
तिलक ने अपनी बल्लेबाज़ी की लचीलापन और टीम के लिए समर्पण को लेकर कहा,"हम किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम पर खेलने को तैयार रहते हैं। जरूरी है कि खिलाड़ी में लचीलापन हो। मुझे अपने खेल पर पूरा भरोसा था। विकेट धीमे थे, मैंने इस बारे में गौतम गंभीर सर से चर्चा की और उनके साथ काफी मेहनत की है।"
उन्होंने साथ ही मैच में अहम साझेदारियाँ निभाने वाले संजू सैमसन और शिवम दुबे की भी सराहना की।"सैमसन ने बेहतरीन पारी खेली। वहीं दुबे ने जिस आत्मविश्वास से दबाव में बल्लेबाज़ी की, वो टीम के लिए बेहद अहम था।"
इस टूर्नामेंट के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बने सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने कहा,"विश्व कप जीत चुकी टीम में जगह बनाना आसान नहीं था। मैंने अपने खेल पर कड़ी मेहनत की। कोच और कप्तान ने शुरू से मुझ पर भरोसा जताया। जब मैं अच्छा खेलता हूं, तो चाहता हूं कि टीम भी जीत हासिल करे। नाकामी भी मिलती है, लेकिन प्रक्रिया पर टिके रहना ज़रूरी है।"
वहीं पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने हार को स्वीकार करते हुए कहा,"इस हार को पचाना आसान नहीं होगा। बल्लेबाज़ी के दौरान हमने लगातार विकेट गंवाए। गेंदबाज़ी अच्छी रही, लेकिन रन पर्याप्त नहीं थे। हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके और दबाव में विकेट गिरते रहे।"
इस जीत के साथ भारत ने एक बार फिर एशिया में अपना दबदबा कायम किया है।