दादर रेलवे स्टेशन पर बम की धमकी निकली अफवाह: मुंबई पुलिस

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 29-09-2025
Bomb threat at Dadar railway station turned out to be a hoax: Mumbai Police
Bomb threat at Dadar railway station turned out to be a hoax: Mumbai Police

 

मुंबई (महाराष्ट्र)

मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया, लेकिन जांच के बाद यह एक झूठी धमकी निकली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन को एक फोन कॉल मिला जिसमें दावा किया गया कि दादर रेलवे स्टेशन पर बम रखा गया है। सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस, गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) और बम निरोधक दस्ते ने स्टेशन और आसपास के इलाकों में गहन तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस के मुताबिक:"तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। मामला दर्ज कर लिया गया है और कॉल करने वाले की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह धमकी झूठी प्रतीत हो रही है।"

 दिल्ली में भी बम की धमकियों से मचा हड़कंप

मुंबई की तरह दिल्ली में भी रविवार को कई जगहों पर बम की धमकी मिली। पुलिस के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI), कई स्कूलों और संस्थानों को ईमेल के जरिए धमकी दी गई।

दिल्ली पुलिस ने बताया:"एक ईमेल में दावा किया गया कि स्कूलों और एयरपोर्ट प्रशासन के आसपास बम लगाए गए हैं। 24 घंटे के भीतर कार्रवाई न करने पर 'खून की नदी' बहाने की धमकी दी गई है।"

इस ईमेल में भेजने वाले ने खुद को "टेरराइज़र्स 111" नामक आतंकी समूह का सरगना बताया और खुद को धमकी भरे शब्दों में पेश किया।पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और ईमेल की सच्चाई व स्रोत का पता लगाने में जुटी है।