मुसलमानों को राष्ट्रवादी बनकर हिंदू-मुस्लिम एकता को मजबूत करना होगाः इंद्रेश कुमार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 15-06-2024
 Indresh Kumar
Indresh Kumar

 

जयपुर. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष पर खोह नागोरियान में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने कहा कि मुसलमानों को राष्ट्रवादी बनकर हिंदुस्तान में हिंदू-मुस्लिम एकता को मजबूत करना होगा. विदेशी आक्रांताओं को विफल करने में राजस्थान और हिंदुस्तान के वीर योद्धा महाराणा प्रताप ने अहम भूमिका अदा की. उनके जैसे राष्ट्रवादी सोच रखने वाले देश से प्रेम करने वाले हसन खान मेवाती, हाकम खां सूर जैसे देश प्रेमियों ने भी मुस्लिम आक्रांताओं के दांत खट्टे कर लौटने पर मजबूर किया.

भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व अध्यक्ष वक्फ बोर्ड राजस्थान अबू बकर नकवी ने कहा कि जो मुस्लिम राष्ट्र प्रेमी नहीं थे, वह देश छोड़कर पाकिस्तान चले गए. हसन खां मेवाती और हाकम खा सूर की सोच रखने वाले राष्ट्र प्रेमी मुसलमानों ने हिंदुस्तान को गले लगाया और आज दुनिया में सबसे खुशहाल मुस्लिम हैं, तो हिंदुस्तान में है.

कार्यक्रम के संयोजक अब्दुल अजीज को जयपुर जिला सह संयोजक भी नियुक्त किया. इस दौरान राष्ट्रीय संयोजक रेशमा हुसैन क्षेत्रीय संयोजक आबिद शेख, आसिफ अली, इरशाद चौन वाला, अन्नू भाई, आफताब हिंदुस्तानी, शमशाद बहन, सरोज खान, इमरान पठान, नसीम बानो, फरमान भाई, उस्मान चौहान, हाफिज जुबेर साहब, माजिद भाई, असलम खान क्रिकेटर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

 

ये भी पढ़ें :   हज 2024: 43 डिग्री तापमान के बीच हज यात्रियों का हुजूम मीना में उमड़ा
ये भी पढ़ें :   मदनी की मुसलमानों से अपील, कुर्बान की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने से बचें, परेशानी आने पर करें प्रशासन से संपर्क
ये भी पढ़ें :   दिल्ली के जाफराबाद में कुर्बानी को लेकर साफ-सफाई पर जोर
ये भी पढ़ें :   व्यस्त हैं तो Eid-ul-Azha पर खरीदें ऑनलाइन बकरा