हरिद्वार में 'मशरूम ग्राम' का उदघाटन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-12-2025
'Mushroom Village' inaugurated in Haridwar
'Mushroom Village' inaugurated in Haridwar

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हरिद्वार जिले के बुग्गावाला में ‘मशरूम ग्राम’ का उदघाटन किया।
 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल किसानों की आय बढ़ाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने और कृषि क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
 
उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन कम भूमि, कम जल और कम समय में अधिक लाभ देने वाला प्रभावी उद्यम है, जिससे किसान अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के माध्यम से स्थानीय युवाओं और महिलाओं को स्वरोज़गार के नए अवसर प्राप्त होंगे तथा स्वयं सहायता समूहों को भी आर्थिक मजबूती मिलेगी।
 
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ‘मशरूम ग्राम’ मॉडल राज्य के अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा और कृषि आधारित उद्यमिता को नई दिशा प्रदान करेगा।
 
धामी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के उत्थान के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि ‘फार्म मशीनरी’ बैंक योजना के अंतर्गत कृषि उपकरणों पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी, तीन लाख रुपये तक ब्याजमुक्त ऋण तथा नहरों से मुफ्त सिंचाई की सुविधा दी जा रही है।