अयोध्या में मुसलमानों ने किया किया राम बारात का स्वागत

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 10-12-2021
अयोध्या में मुसलमानों ने किया किया राम बारात का स्वागत
अयोध्या में मुसलमानों ने किया किया राम बारात का स्वागत

 

अयोध्या. अयोध्या शहर में राम बारात जुलूस के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द का नजारा देखने को मिला. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी राम बरात का स्वागत किया और उन पर पुष्पवर्षा की. उन्होंने संतों को माल्यार्पण भी किया. उन्होंने जय श्री राम के नारे भी लगाए.

सामाजिक कार्यकर्ता बबलू खान ने कहा कि वह बचपन से कीर्तन सुनते आ रहे हैं. हरे राम-हरे कृष्ण कहा जाता है. जिस तरह एक वैगन को चलाने में दो पहिये लगते हैं, उसी तरह राम लला से जुड़ी हर चीज में हम सहयोग करेंगे.

वहीं अयोध्या के संतों ने भी मुस्लिमों की ओर से फूल की पंखुड़ियां बरसाकर राम जुलूस का स्वागत किया है और कहा है कि जो भी राम जुलूस में शामिल होता है, वह भाग्यशाली होता है.

राम मंदिर के समर्थक बबलू खान ने कहा कि भगवान श्री राम हमारे पूर्वज हैं. आज भगवान राम का विवाह था. ऐसे में हमने संत महात्मा राम के भक्तों को माला पहनाकर और पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया.

उन्होंने कहा कि अयोध्या जैसे पवित्र शहर में लोग दंगा भड़काकर राजनीति में शामिल हैं. मर्यादा पुरुषोत्त श्री राम की नगरी में देखा जा सकता है कि हम सबके बीच कितना प्रेम है.

उन्होंने कहा, मैं उन हिंदुओं से कहना चाहता हूं, जो मुसलमानों के नाम पर राजनीति करके खून बहा रहे हैं, अपनी सोच बदलो. अयोध्या आकर देखिए यहां की पवित्र मानसिकता. हमारा देश पहले सोने की चिड़िया था और आज भी सोने की चिड़िया है.

श्री नित्य आरती के अध्यक्ष शशिकांत दास ने सभी को राम विवाह की बधाई देते हुए कहा कि बबलू खान ने भारी सहयोग किया है.