चंडीगढ़. हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने सरकारी कामों में मुसलमानों को 4 फीसद आरक्षण देने के कर्नाटक सरकार के फैसले का कड़ा विरोध किया है और इसे अनुचित बताया है. उन्होंने कांग्रेस पर एक बार फिर देश को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘मुसलमानों ने हम पर 400 साल तक राज किया, फिर भी कांग्रेस उन्हें विशेष रियायतें दे रही है. यह कदम निंदनीय है और एक बड़ी साजिश का हिस्सा है.’’
विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जाति आधारित जनगणना पर हाल ही में की गई टिप्पणियों के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ये टिप्पणियां कीं. समाज के प्रति कांग्रेस के दृष्टिकोण की तुलना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने समाज को तोड़ने के लिए दूध में दही मिलाया है. विभाजन उनके चरित्र में है.’’
कांग्रेस पर इतिहास दोहराने का आरोप विज ने आरोप लगाया कि 1947 में भारत के विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार थी और अब वह फिर से देश को बांटने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने जमीन तो बांट दी, लेकिन लोगों को अपने पास रखा. उनके हालिया कार्यों से पता चलता है कि वे अभी भी वही खतरनाक खेल खेल रहे हैं.’’
कांग्रेस नेतृत्व आलोचनाओं के घेरे में पार्टी के नेतृत्व संकट पर कटाक्ष करते हुए विज ने विधानसभा चुनाव के 5.5 महीने बाद भी विपक्ष का नेता नियुक्त करने में विफल रहने के लिए कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस जीत भी जाती, तो भी वे मुख्यमंत्री तय करने में महीनों लगा देते. उनका नेतृत्व अक्षम और दिशाहीन है.’’
पंजाब में शासन को लेकर केजरीवाल पर कटाक्ष विज ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और हिंदी कहावत का इस्तेमाल किया, ‘‘जहां-जहां पांव पड़े संतन के, वहां-वहां बंटाधार है.’’ उन्होंने केजरीवाल पर दिल्ली को बर्बाद करने और अब पंजाब में भी ऐसा ही करने का आरोप लगाया. आरक्षण और शासन को लेकर राजनीतिक बहस तेज होने के साथ ही विज की टिप्पणियों ने चल रहे विवाद को और हवा दे दी है, जिससे भाजपा और कांग्रेस के बीच टकराव की स्थिति बन गई है.