एमपी के एक मुस्लिम व्यक्ति ने प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी देने की पेशकश की, संत को हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बताया

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 23-08-2025
MP Muslim man offers his kidney to Premanand Maharaj; calls seer symbol of Hindu-Muslim unity
MP Muslim man offers his kidney to Premanand Maharaj; calls seer symbol of Hindu-Muslim unity

 

नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश)
 
मध्य प्रदेश के एक 26 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति ने हिंदू संत प्रेमानंद महाराज को हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बताते हुए अपनी एक किडनी दान करने की पेशकश की है।
 
आरिफ खान चिश्ती नाम के इस व्यक्ति ने किडनी की बीमारी से जूझ रहे प्रसिद्ध धार्मिक और आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज को एक पत्र लिखकर अपनी किडनी दान करने की इच्छा जताई है।
 
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी कस्बे की न्यास कॉलोनी निवासी चिश्ती ने कलेक्टर सोनिया मीणा के माध्यम से हिंदू संत को यह पत्र भेजा है।
 
मुस्लिम शख्स ने पत्र में लिखा, ‘‘मैं जीवित रहूं या न रहूं, आपका जीवन इस दुनिया के लिए बहुत अनमोल है। मैं स्वेच्छा से अपनी एक किडनी आपको अर्पित करना चाहता हूं। कृपया मेरी यह छोटी सी भेंट स्वीकार करें।’’ वहीं, पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा- ‘‘प्रेमानंद महाराज के शब्द नफरत के खिलाफ ‘एंटीबायोटिक’ की तरह काम करते हैं। वह समाज को एक सूत्र में बांध रहे हैं और प्रेम का संदेश दे रहे हैं, जिसकी इस समय हम सभी को सख्त जरूरत है। मैं उनके ऑनलाइन प्रसारित भाषणों से प्रभावित हूं।’’
 
प्रेमानंद महाराज भारत के प्रसिद्ध संत हैं और उनका निवास उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित एक आश्रम में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेमानंद महाराज किडनी रोग से पीड़ित हैं, जिसके कारण उनकी दोनों किडनी काम करना बंद कर चुकी हैं। (इनपुट: भाषा)