लगातार बारिश से राजस्थान के कई जिलों में जनजीवन प्रभावित

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 23-08-2025
Continuous rains have affected life in many districts of Rajasthan
Continuous rains have affected life in many districts of Rajasthan

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
लगातार बारिश के कारण राजस्थान के कोटा, बूंदी व सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है और स्थानीय प्रशासन ने मदद के लिए सेना सहित अन्य एजेंसियों की मदद ली है.
 
राजधानी जयपुर सहित राज्य के अधिकतर जिलों में शनिवार दिन में भी भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश का दौर अभी जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है.
 
इसके अनुसार शनिवार दिन में करौली में 41.5 मिलीमीटर, अंता-बारां व चित्तौड़गढ़ में 39 मिमी, दौसा में 33.5 मिमी, जयपुर में 29.5 मिमी, वनस्थली में 20.4 मिमी, कोटा में 18 मिमी, भीलवाड़ा में 17 मिमी, पिलानी व सीकर में 15 मिमी व अजमेर में 10.8 मिमी बारिश हुई.
 
लगातार बारिश से कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अलवर, करौली व दौसा सहित कई जिलों में निचले इलाकों में पानी भर गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
 
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को बूंदी के केशोरायपाटन में जलभराव से प्रभावित बस्तियों का दौरा किया और अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने सवाई माधोपुर जिले के जलभराव वाले इलाकों का दौरा किया। कोटा व बूंदी में प्रशासन ने राहत व बचाव कार्यों के लिए सेना के जवानों की मदद ली है.
 
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मानसून 'ट्रफ लाइन' राज्य से होकर गुजर रही है, जिसके चलते दक्षिण व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 24 अगस्त को भी भारी, अतिभारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने का अनुमान है.
 
मौसम केंद्र के अनुसार, कई जगहों पर अतिभारी बारिश का दौर 25-26 अगस्त को भी जारी रहेगा.