तीन-चार वर्षों में देश में खड़ा होगा 200 से अधिक एयरपोर्ट नेटवर्क: पीएम मोदी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 20-10-2021
 पीएम मोदी
पीएम मोदी

 

आवाज द वाॅयस / कुशीनगर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश स्थित कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले तीन से चार वर्षों में देश में 200से अधिक एयरपोर्ट, सीपौड का नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश है.

उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900से अधिक नए रूट्स को स्वीकृति दी जा चुकी है, इनमें से 350से अधिक पर हवाई सेवा शुरू भी हो चुकी है. 50से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि भारत, विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा, आस्था का, केंद्र है. आज कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ये सुविधा, उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत बौद्ध समाज की आस्था-श्रद्धा का केंद्र है.

आज कुशीनगर दुनिया से जुड़ गया है. कुशीनगर हवाई अड्डा सिर्फ एयर कनेक्टिविटी के लिहाज से ही महत्वपूर्ण नहीं है. इससे किसान, पशुपालक, दुकानदार, मजदूर, स्थानीय उद्योगपति, सभी लाभान्वित होंगे. पर्यटन में असीमित वृद्धि होगी.

इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा. आने वाले तीन से चार वर्षों में देश में 200से अधिक एयरपोर्ट, सीपौड का नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश है. आज कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ये सुविधा, उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है. भगवान बुद्ध के ज्ञान से लेकर महापरिनिर्वाण तक की संपूर्ण यात्रा का साक्षी ये क्षेत्र आज सीधे दुनिया से जुड़ गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुशीनगर हवाई अड्डा दशकों की उम्मीदों का फल है. मुझे दोगुनी खुशी हो रही है. तीर्थाटन के साथ-साथ पूर्वांचल के जनप्रतिनिधि के रूप में एक सकंल्प को भी पूरा करने का अवसर मिला है.

उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यह एयरपोर्ट अर्थव्यस्था में बदलाव लाएगा.

उन्होंने कहा कि देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले, सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हाल में एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है. ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज के लिए खोलने से जुड़ा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है.देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले, सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हाल में एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है. ये कदम भारत के एविएशन सेक्टर को नई ऊर्जा देगा.

उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज के लिए खोलने से जुड़ा है. हाल ही में पीएम गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान भी लॉन्च किया गया है. इससे गवर्नेंस में तो सुधार आएगा ही, यह भी सुनिश्चित कराया जाएगा कि सड़क हो, रेल हो, हवाई जहाज हो, ये एक दूसरे को सपोर्ट करें, एक दूसरे की क्षमता बढ़ाएं.