मुरादाबादः हेविट मुस्लिम इंटर कॉलेज में बनेगा कोरोना अस्पताल

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 29-04-2021
हेविट मुस्लिम इंटर कॉलेज
हेविट मुस्लिम इंटर कॉलेज

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली-मुरादाबाद

देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटीलेटर कम पड़ गए हैं. श्मशान घाटों में शवों को अंतिम संस्कार के लिए कई-कई घंटों का पीड़ादायक इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में देश के प्रत्येक कौने से कोविड के खिलाफ जंग लड़ने के लिए कमर कसी जा रही है. इसी कड़ी में मुरादाबाद के कटघर स्थित हेविट मुस्लिम इंटर कॉलेज में कोविड अस्पताल खोला जाएगा.

सांसद डॉ. एसटी हसन ने हेविट मुस्लिम इंटर कॉलेज में कोविड अस्पताल खोले जाने की पहल की है.

इस सेंटर पर आयुष चिकित्सकों की संस्था नीमा का सहयोग रहेगा. नीमा के डॉक्टर यहां भर्ती होने वाले कोविड मरीजों का इलाज करेंगे.

डॉ. एसटी हसन ने बताया कि इस कोविड केयर सेंटर के अगले सप्ताह तक शुरू होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि वे मरीजों के इलाज पर होने वाला खर्च भी स्वयं वहन करेंगे.

कोरोना की सेकेंड वेब में देखने को मिला है कि ज्यादातर संक्रमित मरीजों में कोई गंभीर स्थिति नहीं होती है और केवल ऑक्सीजन लेवल कम हो जाने से उनकी जान चली जाती है.

कोविड लेवल थ्री अस्पताल होगा. इसमें उन मरीजों का इलाज किया जाएगा, जिन्हें कोरोना संक्रमण के दौरान कोई बड़ी तकलीफ नहीं है और केवल ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है.

नीमा के महासचिव डॉ. शहाबुद्दीन के अनुसार उन्होंने उन डॉक्टरों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है, जो यहां स्वयंसेवा के तौर पर मरीजों की देखभाल करेंगे.