Money will be recovered from men included in the Ladki Behan Yojana list, action will be taken: Deputy Chief Minister Pawar
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना का धोखाधड़ी से हिस्सा बनने वाले पुरुषों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें दी गई राशि वसूल की जाएगी.
पवार का यह बयान इन खबरों के बीच आया है कि इस योजना के 14,000 पुरुष लाभार्थी हैं. इस योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह सहायता मिलती है तथा पात्रता हेतु निश्चित वार्षिक पारिवारिक आय समेत कुछ शर्तें लगायी गयी हैं.
यह योजना पिछले साल अगस्त में शुरू हुई थी. इसे नवंबर 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के प्रमुख कारणों में से एक माना जाता है.
पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लाडकी बहिन योजना गरीब महिलाओं की मदद के लिए शुरू की गई थी. पुरुषों को इसका लाभार्थी बनाने का कोई कारण नहीं है। हम उन्हें दिया गया पैसा वापस लेंगे। अगर वे सहयोग नहीं करते हैं, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.’
उन्होंने कहा,‘‘सरकारी नौकरी करने वाली कुछ महिलाएं भी लाभार्थी बन गई थीं, लेकिन हमने उनके नाम हटा दिए। जैसे-जैसे हम योजना के कामकाज की समीक्षा करते रहेंगे, हम ऐसे नाम हटाते रहेंगे.b
पवार का यह बयान इन खबरों के बीच आया है कि इस योजना के 14,000 पुरुष लाभार्थी हैं. इस योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह सहायता मिलती है तथा पात्रता हेतु निश्चित वार्षिक पारिवारिक आय समेत कुछ शर्तें लगायी गयी हैं.
यह योजना पिछले साल अगस्त में शुरू हुई थी. इसे नवंबर 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के प्रमुख कारणों में से एक माना जाता है.
पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लाडकी बहिन योजना गरीब महिलाओं की मदद के लिए शुरू की गई थी. पुरुषों को इसका लाभार्थी बनाने का कोई कारण नहीं है। हम उन्हें दिया गया पैसा वापस लेंगे। अगर वे सहयोग नहीं करते हैं, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.’
उन्होंने कहा,‘‘सरकारी नौकरी करने वाली कुछ महिलाएं भी लाभार्थी बन गई थीं, लेकिन हमने उनके नाम हटा दिए। जैसे-जैसे हम योजना के कामकाज की समीक्षा करते रहेंगे, हम ऐसे नाम हटाते रहेंगे.