Air India gives interim compensation to 166 families of Ahmedabad accident victims
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
निजी विमानन कंपनी एअर इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने पिछले महीने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना के 166 पीड़ित परिवारों को अंतरिम मुआवजा दे दिया है.
इसके अलावा 52 अन्य पीड़ितों के परिवारों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है.
विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ एयर इंडिया ने मारे गए 229 यात्रियों में से 147 के परिवारों और दुर्घटनास्थल पर जान गंवाने वाले 19 लोगों के परिवारों को अंतरिम मुआवज़ा जारी कर दिया है.
विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई, जबकि जमीन पर जान गंवाने वालों सहित कुल मृतकों की संख्या 260 थी.
इसके अलावा 52 अन्य लोगों के आवश्यक दस्तावेज़ों का सत्यापन कर लिया गया है और परिवारों को अंतरिम मुआवज़ा क्रमशः जारी किया जाएगा.
टाटा समूह की विमानन कंपनी ने स्पष्ट किया कि अंतरिम भुगतान को किसी भी अंतिम मुआवजे के साथ समायोजित किया जाएगा.
टाटा समूह ने दुर्घटना पीड़ितों को समर्पित 'एआई-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट' भी पंजीकृत किया है. विज्ञप्ति के अनुसार, इसने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए बीजे मेडिकल कॉलेज छात्रावास के बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में सहयोग देने का संकल्प भी लिया है.