दिल्ली में सितंबर में सीएम श्री स्कूलों का उद्घाटन होने की संभावना

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 26-07-2025
CM Shri Schools likely to be inaugurated in September in Delhi
CM Shri Schools likely to be inaugurated in September in Delhi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

दिल्ली सरकार सितंबर में सीएम श्री स्कूलों का उद्घाटन कर सकती है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
 
उन्होंने कहा कि इन स्कूलों के संचालन की तैयारियां तेज की जा रही हैं.
 
इस साल की शुरुआत में घोषित इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है.
 
अधिकारी ने कहा, “सीएम श्री स्कूलों का संचालन सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है। चुने गए ज़्यादातर स्कूल निर्माणाधीन हैं.
 
इससे पहले, शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा था कि सरकार ने सीएम श्री मॉडल के तहत विकसित किए जाने वाले 75 स्कूलों को अस्थायी रूप से चुन लिया है.
 
सूद ने कहा, “ये स्कूल जल्द ही काम करना शुरू कर देंगे और इन्हें चालू करने की तैयारी जारी है.