भोपाल. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने मोहन यादव को राज्य की कमान सौंपने का फैसला किया है. आधिकारिक तौर पर अभी घोषणा होना बाकी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव किया और उनका मौजूद विधायकों ने समर्थन करते हुए विधायक दल का नेता चुन लिया. मोहन यादव संघ के करीबी हैं और उनका मालवा से नाता है. अब राज्य की कमान शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव के हाथों में होगी.