Mirwaiz Umar Farooq condoles loss of lives in Jammu and Kashmir police station blast
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने यहां नौगाम पुलिस थाने में हुए विस्फोट में लोगों की मौत होने पर शनिवार को दुख जताया और जवाबदेही तय करने के लिए व्यापक जांच किए जाने की मांग की।
श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार रात दुर्घटनावश विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। विस्फोट उस समय हुआ, जब एक विशेष टीम एक ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल के संबंध में जारी जांच के सिलसिले में हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद किए गए विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे से नमूने ले रही थी।
मीरवाइज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नौगाम पुलिस थाने में कल रात विस्फोट में हुई दुखद जनहानि ने सभी को स्तब्ध और अत्यंत दुखी कर दिया है। यह पता लगाने के लिए एक व्यापक जांच जरूरी है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री से जुड़ी प्रक्रिया में इतनी लापरवाही क्यों बरती गई, जिसके परिणामस्वरूप यह विनाशकारी घटना हुई। जवाबदेही तय की जानी चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि जांच के निष्कर्षों के बारे में पारदर्शी जानकारी पर जनता का हक है।
मीरवाइज ने कहा, ‘‘अल्लाह उन लोगों पर रहम करे जिन्होंने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करे तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे। हमारी संवेदनाएं और दुआएं हर प्रभावित परिवार के साथ हैं।’’