इस्लामाबाद
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में मंगलवार को हुए एक भीषण बम विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। यह धमाका मॉडल टाउन के खोजक रोड पर स्थित एफसी (फ्रंटियर कॉर्प्स) मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर हुआ, जिससे आसपास के क्षेत्र में भारी तबाही मच गई।
प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने विस्फोट में 10 लोगों के मारे जाने और 30 से अधिक के घायल होने की पुष्टि की है।
एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह आत्मघाती हमला था। अधिकारी के अनुसार, एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को एफसी मुख्यालय के गेट से टकरा दिया। इसके साथ ही अन्य आतंकवादियों ने परिसर में घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों की तत्परता के चलते चारों हमलावरों को मौके पर ही मार गिराया गया।
विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आस-पास की इमारतों की खिड़कियाँ चकनाचूर हो गईं और वाहनों को भारी नुकसान पहुँचा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके के बाद भारी आग और धुएँ का गुबार देखा गया।
घटना के बाद, बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर और स्वास्थ्य सचिव मुजीब-उर-रहमान ने क्वेटा के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है, जहां डॉ. अरबाब कामरान और डॉ. हादी काकर चिकित्सा सेवाओं की निगरानी कर रहे हैं।
सभी डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों, फार्मासिस्टों और पैरामेडिकल स्टाफ को तत्काल अस्पतालों में मौजूद रहने का निर्देश जारी किया गया है।बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों ने हमले के बाद तेजी से और प्रभावी कार्रवाई की, जिसमें चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया। उन्होंने शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।