आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
देश के विभिन्न अल्पसंख्यक वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले धार्मिक नेता सोमवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करने पहुंचे. उनका संसद की कार्यवाही देखने का भी कार्यक्रम है.
धार्मिक नेताओं की पीएम मोदी से मुलाकात ऐसे समय होने जा रही है, जब उलेमा और मुस्लिम बुद्धिजीवियों का एक वर्ग ज्ञानवापी मस्जिद पर आए वाराणसी कोर्ट के फैसले पर खुलेआम अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न समुदायों के कई धार्मिक नेता एक साथ संसद पहुंचे. वे पहले पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.मुलाकात करने पहुंचे धार्मिक नेताओं में हाल में अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले आल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम उमेर इलियासी, अजमेर दरगाह के गद्दीनशीन सलमान चिश्ती सहित कई बौद्ध, ईसाई और हिंदू धार्मिक नेता आदि हैं.सभी धार्मिक नेता ह्यूमन चेन बनाकर संसद में दाखिल हुए.
— ANI (@ANI) February 5, 2024
अभी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे.समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शाम पांच बजे पीएम मोदी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे.
इस बीच, संजय सिंह को बड़ा झटका लगा है. संजय सिंह कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद भी राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ नहीं ले पाए. सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें इजाजत नहीं दी. सभापति ने कहा कि मामला फिलहाल विशेषाधिकार समिति के पास है.