‘मेक इन इंडिया’ हथियारों ने ऑपरेशन सिंदूर में निभाई बड़ी भूमिका: पीएम मोदी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 26-07-2025
'Make in India' weapons played a big role in Operation Sindoor: PM Modi
'Make in India' weapons played a big role in Operation Sindoor: PM Modi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता में ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बने हथियारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इन स्वदेशी हथियारों ने दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने में अहम भूमिका निभाई और दुश्मन की नींदें उड़ा दीं.

तूतीकोरिन में कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत में बने हथियारों ने यह दिखा दिया है कि अब देश अपनी रक्षा आवश्यकताओं के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं है. ये हथियार सिर्फ दुश्मनों को जवाब देने तक सीमित नहीं रहे, बल्कि उन्होंने भारत की आत्मनिर्भरता की ताकत भी दुनिया को दिखाई.”
 
उन्होंने अपने संबोधन में ‘विकसित भारत’ और ‘विकसित तमिलनाडु’ के सपने को दोहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार पिछले 11 वर्षों से राज्य के विकास के लिए बुनियादी ढांचे और ऊर्जा क्षेत्र पर खास ध्यान दे रही है। मोदी ने कहा, “बुनियादी ढांचा और ऊर्जा किसी भी राज्य के विकास की रीढ़ होती है। हमने पिछले एक दशक से ज्यादा समय में इन दोनों क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया है. आज तमिलनाडु इसका लाभ देख रहा है.”
 
प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन के साथ हुए मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) का उल्लेख करते हुए कहा कि यह समझौता ‘विकसित भारत’ और ‘विकसित तमिलनाडु’ के लक्ष्य को गति देगा। उन्होंने कहा, “ब्रिटेन के साथ हमारा एफटीए सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि विकास और रोजगार के नए अवसरों का द्वार खोलता है। यह हमारे वैश्विक दृष्टिकोण और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है.”
 
रेलवे को लेकर उन्होंने कहा कि यह देश के औद्योगिक विकास की जीवनरेखा है और उनकी सरकार ने इस क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए अभूतपूर्व निवेश किया है। “रेलवे सिर्फ परिवहन नहीं है, यह उद्योगों को जोड़ने वाली वह कड़ी है जो भारत की आर्थिक ताकत को आगे बढ़ाती है। हम तेजी से हाई-स्पीड और आधुनिक रेल नेटवर्क विकसित कर रहे हैं,” मोदी ने कहा.