Mahapanchayat of SFI and AISA before elections in DU; Issues of FYUP, hostel, security raised
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव से पहले मंगलवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक ‘महापंचायत’ में सैकड़ों छात्र शामिल हुए.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दोनों वामपंथी छात्र समूहों ने कहा कि इस सभा का उद्देश्य छात्रों के सामने आने वाले ‘वास्तविक मुद्दों’ को उजागर करना और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) पर अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के 2025-26 के चुनाव 18 सितंबर को होने हैं। अगले दिन मतों की गिनती होगी.
सभा को संबोधित करते हुए डूसू के लिए आइसा की संभावित उम्मीदवार अंजलि ने कहा, ‘‘बड़े पैमाने पर विरोध के बावजूद चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (एफवाईयूपी) को हमारे परिसरों में जबरदस्ती थोपा गया.
उन्होंने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय इस साल चौथे वर्ष के छात्रों के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा नहीं उपलब्ध करा रहा है. हम एफवाईयूपी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) और शैक्षणिक संस्थानों के भगवाकरण का विरोध करते हैं.
एसएफआई की ओर से डूसू के संभावित उम्मीदवार सोहन कुमार यादव ने आरोप लगाया कि निवर्तमान छात्रसंघ ‘सोशल मीडिया की नौटंकी और अंदरूनी कलह’ से जूझ रहा है, जबकि छात्रों की समस्याएं अभी तक हल नहीं हुई हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘इस साल छात्र उन लोगों को चुनेंगे जो साल भर उनका प्रतिनिधित्व करेंगे। वे एसएफआई-आइसा गठबंधन को चुनेंगे.