लोकसभा ने चार दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-12-2025
Lok Sabha pays tribute to four deceased former members
Lok Sabha pays tribute to four deceased former members

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
लोकसभा ने बृहस्पतिवार को अपने चार पूर्व सदस्यों के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
 
बैठक शुरू होते ही अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को चारों पूर्व सदस्यों दारुल पुल्लैया, महादेवराव शिवंकर, कुसुमा कृष्णमूर्ति और शमनूर शिवशंकरप्पा के निधन की जानकारी दी और सभा ने कुछ पल मौन रखकर इन चारों दिवंगत पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी।
 
इन चारों पूर्व सदस्यों का हाल ही में निधन हुआ है।
 
पुल्लैया छठी और सातवीं लोकसभा के, शिवंकर नौवीं एवं चौदहवीं लोकसभा के, कुसुमा छठी, सातवी और नौवीं लोकसभा के तथा शिवशंकरप्पा 12वीं लोकसभा के सदस्य थे।