Lok Sabha Election 2024 Result : उत्तराखंड में पौड़ी से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी आगे

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-06-2024
 Anil Baluni
Anil Baluni

 

 देहरादून. उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पहले चरण में हुए 5लोकसभा सीटों पर मतदान के बाद काउंटिंग में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है. उधर पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के अनिल बलूनी आगे चल रहे हैं.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह आगे चल रही हैं. पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी आगे चल रहे हैं. वो 43,941वोटों से आगे चल रहे हैं.

अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा कांग्रेस से 80,142वोटों से कांग्रेस से आगे चल रहे हैं.

नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट 1,62,173वोटों से आगे चल रहे हैं.

हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत 22,400वोटों से आगे चल रहे हैं.

साल 2014और 2019में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर दोनों बार बीजेपी का कब्जा रहा था. 2014में बीजेपी का वोट प्रतिशत 61.01प्रतिशत था, वहीं कांग्रेस का 31.40प्रतिशत था. साल 2019में बीजेपी का वोट प्रतिशत 61.01से घटकर 55. 30प्रतिशत पर आ गया, वहीं कांग्रेस का वोट प्रतिशत 31.40से बढ़ कर 34प्रतिशत पर आ गया.

अब साल 2024 में बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है. यहां की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है. उधर कांग्रेस पांचों सीटों पर पीछे चल रही है.