लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. राणा होंगे अंडमान और निकोबार कमान के नए कमांडर-इन-चीफ

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 03-05-2025
Lieutenant General D.S. Rana will be the new Commander-in-Chief of Andaman and Nicobar Command
Lieutenant General D.S. Rana will be the new Commander-in-Chief of Andaman and Nicobar Command

 

पोर्ट ब्लेयर, 2 मई

रक्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. राणा को रणनीतिक रूप से अहम अंडमान और निकोबार कमान (ANC) का नया कमांडर-इन-चीफ नियुक्त किया गया है. यह जानकारी शुक्रवार को एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने दी.

लेफ्टिनेंट जनरल राणा 1 जून को पदभार संभाल सकते हैं, और वे एयर मार्शल साजु बालाकृष्णन का स्थान लेंगे.रक्षा सूत्रों के अनुसार, लेफ्टिनेंट जनरल राणा ANC के 18वें कमांडर-इन-चीफ होंगे.

अंडमान और निकोबार कमान, जो त्रिसेनिक (थ्री-सर्विस) एकीकृत कमान है, हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की समुद्री सुरक्षा को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.