Land acquisition approved for setting up Gorkha Corps-cum-Additional Training Centre: Samrat Choudhary
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-1 (गोरखा वाहिनी)-सह-अतिरिक्त प्रशिक्षण केंद्र की स्थायी स्थापना एवं आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए पटना जिले के नौबतपुर अंचल अंतर्गत मौजा चर्रा में 30 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है।
चौधरी ने बताया कि इस योजना के लिए कुल 40,54,41,038 रुपये की राशि निर्धारित की गई है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चिह्नित भूमि नौबतपुर मुख्यालय से लगभग 6.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तथा बिहटा–सरमेरा मार्ग से सटी हुई है, जो रणनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से अत्यंत उपयुक्त मानी जा रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-1, गोरखा वाहिनी राज्य पुलिस बल की एक महत्वपूर्ण इकाई है, जो संवेदनशील क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था तथा संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है। वर्ष 2002 में गठित यह वाहिनी अब तक सीमित और अस्थाई संसाधनों के बीच कार्य कर रही है।