Kolkata Metro booked a record 1.10 lakh mobile QR tickets on September 28: Official
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
कोलकाता मेट्रो ने नवरात्र के छठे दिन (28 सितंबर) को 'आमार कोलकाता मेट्रो' ऐप के माध्यम से 1.10 लाख से अधिक मोबाइल क्यूआर टिकट बुकिंग दर्ज की, जो एक दिन में अब तक की सबसे अधिक बुकिंग है। मेट्रो रेलवे ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.
बयान के अनुसार, इस दिन विभिन्न मेट्रो कॉरिडोर में कुल 8.33 लाख से अधिक लोगों ने यात्रा की.
कोलकाता मेट्रो ने 27 सितंबर को अब तक की सबसे अधिक दैनिक यात्री संख्या दर्ज की, जो 9.82 लाख रही.
बयान के अनुसार, इससे पहले सर्वाधिक दैनिक यात्री संख्या का रिकॉर्ड पिछले साल नौ अक्टूबर को 9.61 लाख दर्ज किया गया था.